Karnataka Elections Results out , but it is not clear who will be formed by the government. In such a scenario, the eyes of all are tarnished by Karnataka Governor Vajubhai Vala. The BJP has increased from 40 seats to 104, but with 8 seats less than the majority. It is on the governor who they first call. Yesterday, Yuderappa can take oath as the state's CM. A part of the under construction flyover collapsed at around 5:20 pm on Tuesday evening near Cantt railway station. In the eastern Godavari district of Andhra Pradesh, a boat filled with 40 people in the river Godavari overturned. Electricity went off in several areas of Delhi NCR due to the storm surge.
कर्नाटक में नतीजे तो आ गए लेकिन सरकार किसकी बनेगी ये अब तक साफ़ नहीं पाया है. ऐसे में सभी की निगाहें कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिक गई हैं. बीजेपी 40 सीट से बढ़कर 104 तक पहुंच गई लेकिन बहुमत से 8 सीट कम रह गई. यह राज्यपाल पर है कि वह किसको पहले बुलाते हैं। कल युदेरप्पा राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार शाम करीब 5: 20 बजे गिर पड़ा। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को गोदावरी नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई.तेज आंधी तूफान के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली चली गई.